बक्सर में भीषण सड़क हादसा, बस पलटने से 4 लोगों की हुई मौत
बिहार के बक्सर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है.

बिहार के बक्सर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है.
खबरों के मुताबिक, घटना बक्सर जिले के डुमरावं में हुई है, जहां बस पलटने से 4 लोगों की मौत जबकि 18 लोग घायल हुए हैं. जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
घटना कोपवा स्टेट हाईवे पर उस वक्त हुई जब अनियंत्रित बस अचानक पलट गयी और यह दर्दनाक हादसा हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.