भोजपुर: बोलेरो व ऑटो की टक्कर में तीन की मौत, शादी समारोह से लौट रहा था परिवार
बिहार के भोजपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बोलेरो व ऑटो की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई.

बिहार के भोजपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बोलेरो व ऑटो की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई.
घटना जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा मोहनिया एनएच 30 पर बीमवां मठिया -इसाढ़ी बाजार के समीप की है. बताया जाता है कि रोहतास के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के धुसियां कला निवासी ललन भगत अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने ससुराल जगदीशपुर के बभनियांव गांव आए हुए थे.मंगलवार की सुबह सभी लोग एक ऑटो में सवार होकर वापस लौट रहे थे. तभी आरा- मोहनिया हाईवे-30 पर इसाढ़ी बाजार -विमवां मठिया के बीच सामने से आ रही एक बोलेरो ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गये. तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि इस हादसे में सात लोग जख्मी हुए हैं.