भागलपुर: मेडिकल कॉलेज रोड में कटहल वाड़ी के पास बैंक मैनेजर की राह चलती पत्नी पर बदमाशों ने नशीला स्प्रे किया, गहने लेकर हुए फरार
भागलपुर मेडिकल कॉलेज रोड में कटहलबाड़ी मोड़ के पास बदमाशों ने बैंक मैनेजर की राह चलती पत्नी सुजाता झा को नशीला स्प्रे कर अचेत किया और उनसे सोने की चेन, अंगूठी ,मोबाइल लेकर फरार हो गएl

भागलपुर मेडिकल कॉलेज रोड में कटहलबाड़ी मोड़ के पास बदमाशों ने बैंक मैनेजर की राह चलती पत्नी सुजाता झा को नशीला स्प्रे कर अचेत किया और उनसे सोने की चेन, अंगूठी ,मोबाइल लेकर फरार हो गएl घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात में शामिल तो बदमाशों का हुलिया कैद हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस उनकी तलाश में जुट गई हैl बताते चलें कि सुजाता झा के पति राकेश कुमार तेतरी पीएनबी ब्रांच के मैनेजर हैं, यह लोग शिवपूरी कॉलोनी के रहने वाले हैंl लूटे गए जेवर और मोबाइल की कीमत करीब डेढ़ से पौने दो लाख बताई जा रही है, बदमाश के जहरीले स्प्रे देने के बाद महिला इस कदर अचेत हो गई थी कि उन्हें याद नहीं की बदमाशों ने उनके जेवर खुद निकाले या वह खुद दी lघटना की जानकारी पाकर सीटी डीएसपी प्रकाश कुमार, बरारी थानेदार अमित कुमार, पीएसआई कन्हैया झा, जमादार रामप्रवेश यादव मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है l