भागलपुर: वाहन चेकिंग कर रहे दारोगा का अपहरण, शराब माफियाओं ने नाकेबंदी देख 5 किलोमीटर दूर जाकर छोड़ा
बिहार के भागलपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां वाहन चेकिंग कर रहे दारोगा का अपहरण कर लिया गया. ऐसा शराब माफियाओं ने किया, हालांकि थोड़ी देर बाद छोड़ दिया.

बिहार के भागलपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां वाहन चेकिंग कर रहे दारोगा का अपहरण कर लिया गया. ऐसा शराब माफियाओं ने किया, हालांकि थोड़ी देर बाद छोड़ दिया.
दरअसल, शराब तस्कर की तलाश में जांच अभियान चला रहे उत्पाद विभाग के दारोगा का अपहरण हो गया. सुपौल निवासी शराब तस्कर ने दारोगा को अपनी गाड़ी के अंदर जबरन खींच लिया और करीब पांच किलोमीटर दूर लेकर जाकर छोड़ते हुए कहा, जाइये सर आराम से अब ड्यूटी करिये. इसके बाद दूसरी वाहन से दारोगा वापस आये.
मामले की जानकारी होने पर विभाग के दूसरे दारोगा एक्टिव हुए. नवगछिया की ओर नाकेबंदी करायी. लेकिन शराब तस्कर पुलिस और उत्पाद विभाग को चकमा देकर रास्ता बदल सुपौल की ओर निकल गये.
गौरतलब है कि विक्रमशिला पुल पर विभाग की टीम दारोगा लालू कुमार के नेतृत्व में जांच अभियान चला रही थी. इसी दौरान दारोगा ने संदिग्ध वाहन को रोका. वाहन में बैठे लोगों से पूछताछ की जा रहा थी. उसी समय इन लोगों ने दारोगा का हाथ पकड़कर अपनी गाड़ी के अंदर खींच लिया.