भागलपुर: प्रशासन से नाराजगी जताते हुए घर के बाहर सड़क पर बैठे पीड़ित परिवार
भागलपुर जिले के ततारपुर थाना क्षेत्र में बम ब्लास्ट में मकान टूट कर चकनाचूर हो गया.

भागलपुर जिला में बम ब्लास्ट की घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. पूरा बिहार इस दुख की घड़ी में है. भागलपुर जिले के ततारपुर थाना क्षेत्र में बम ब्लास्ट में मकान टूट कर चकनाचूर हो गया. घर में रखे सभी आवश्यक सामान खाने-पीने से लेकर रहने तक के लिए सभी नष्ट हो गए. अपने परिजनों को खोने के बाद सब को अंतिम संस्कार करने के बाद लोगों ने प्रशासन से नाराजगी जताते हुए बम ब्लास्ट वाले घटना वाली जगह के सामने सड़क पर नीचे जमीन पर बैठ गए . पीड़ित परिवार ने नाराजगी जताते हुए बताया कि प्रशासन ने कोई मदद नहीं कर रही है. हमारा सभी समान नष्ट हो गया है हम लोग भूखे हैं! ना रहने के लिए है न खाने के लिए कोई सामान बचा हुआ है.