भागलपुर: धारदार हथियार से गला रेत महिला का शव फेंका , इलाके में सनसनी
नाथनगर थाना क्षेत्र के छोटी हरिदासपुर में धारदार हथियार से गला रेत कर एक महिला की शव खेत में फेंक दिया|

नाथनगर थाना क्षेत्र के छोटी हरिदासपुर में धारदार हथियार से गला रेत कर एक महिला की शव खेत में फेंक दिया| घटना की सूचना मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई| मृतक महिला की पहचान छोटी हरिदासपुर निवासी लाले मंडल के धर्मपत्नी जीरा देवी के रूप में हुई है| परिजन सूत्रों के मुताबिक महिला की हत्या का आरोप स्थानीय लोगों पर लगाया है, मृतक के बेटा ने बताया कि उनके खेत में शराब का पार्टी चलता था| जिसका विरोध करने पर उनकी मम्मी की हत्या की गई है| जीरा देवी रोज की तरह घर से सटे खेत में बने बसा पर रह कर बगीचे की रखवाली करती थी| जिरा देवी के पति लाले मंडल करीब 2 महीने से जेल में बंद है मृतक को चार पुत्र एवं एक पुत्री है| घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है इधर घटना के बाद परिजन रो रो कर बुरा हाल है पुलिस को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है