भागलपुर: दर्दनाक हादसे में मासूम की मौत, 100 साल पुरानी दीवार बनी मौत की वजह
भागलपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां 100 साल पुरानी दीवार गिर गई. पास में खेल रहे बच्चों के उपर यह दीवार गिर गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया.

बिहार के भागलपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां 100 साल पुरानी दीवार गिर गई. पास में खेल रहे बच्चों के उपर यह दीवार गिर गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया.
मामला जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबादद मोहल्ला का है. जहां बंधु मोदी लेन में गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे एक घर की सौ साल पुरानी दीवार गिरने से उसके मलवे में दब कर एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी.
मिली जानकारी के अनुसार घटना में जान गंवाने वाला बच्चा मो शफीक (8) बंधु मोदी लेन के ही रहने वाले मो सूफी का बेटा था.
मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.