भागलपुर ब्लास्ट में अबतक 14 लोगों की मौत, सीएम नीतीश ने दिये जांच के आदेश
भागलपुर में हुए बम धमाके में अबतक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे लेकर दुख जताया है.

भागलपुर में हुए बम धमाके में अबतक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे लेकर दुख जताया है.
बता दें कि मुख्यमंत्री ने इस घटना में मृत लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है, साथ ही इस घटना में घायल हुये लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की है. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को बुलाकर घटना की विस्तृत जानकारी ली. नीतीश कुमार ने इस घटना में घायल हुये लोगों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है. साथ ही घटना की जाँच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है.
बता दें कि इससे पहले भागलपुर में ब्लास्ट की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बातचीत की है. नीतीश कुमार से फोन पर हुई बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने पूरे घटना की जानकारी ली है और पीड़ितों को हरसंभव मदद देने का भरोसा दिया है.