बेतिया: आलमगंज बाजार में ज्वेलरी दुकान से अपराधियों ने लूटे जेवर
बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र के आलमगंज बाजार के रंजित ज्वेलर्स की दुकान में सेंधमारी कर अज्ञात अपराधकर्मियों ने तिजोरी तोड़कर लगभग 10लाख रुपये मूल्य के जेवर तथा 40 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली।

बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र के आलमगंज बाजार के रंजित ज्वेलर्स की दुकान में सेंधमारी कर अज्ञात अपराधकर्मियों ने तिजोरी तोड़कर लगभग 10लाख रुपये मूल्य के जेवर तथा 40 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली। सूचना पर मझौलिया पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच में जुटी।सहायक अवर निरीक्षक ललन राम ने बताया कि चोरी गये सामग्रियों में सोना 150 ग्राम, चांदी पांच किलो, वंधक रखे गये आभूषण, तथा नकद 40 हजार रुपये शामिल है।सर्राफा दुकान के प्रोपराइटर मनोज कुमार साह ने बताया कि रविबार की शाम वे अपने पिता हरि साह के साथ दुकान बंद कर अपने घर चले गये।सुबह मकान मालिक ने सेंधमारी और चोरी की सूचना दी।बताते चले कि सर्राफा व्यवसायी पहाड़पुर थाना क्षेत्र के पूर्वी सरेया पंचायत के गढ़वा गावं निवासी है जो। रोज घर से आकर सर्राफा दुकान चलाते है।उल्लेखनीय है कि चोरों ने दुकान का पिछला दीवाल में बड़ा होल किया और अंदर घुसकर तिजोरी को तोड़ डाला और उसमें रखे आभूषण को लेकर चंपत हो गये।