बेतिया: पुरुषोत्तम पुर गांव में ट्रक की चपेट में आने से बच्चे की मौके पर मौत
बेतिया के मैंनाटार मुख पथ पर आज पुरुषोत्तमपुर गांव में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी.

बेतिया के मैंनाटार मुख पथ पर आज पुरुषोत्तमपुर गांव में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी. ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि एक हाइवा टिपर बहुत ही रफ्तार से आ रहा था, तभी एक बच्चा अपने घर से निकाल कर आ रहा था कि गाड़ी की रफ़्तार के वजह से बच्चा चपेट में आ गया और मौके पर ही मौत हो गयी. सोहैल आलम उम्र 4 वर्ष पिता फ़िरोज आलम के दो बेटे जिसमें मरने वाला बच्चा छोटा था वे गाँव पुरुषोत्तमपुर थाना पुरुषोत्तमपुर के रहने वाले हैं. मौके पर पहुँचे पुरुषोत्तमपुर थाना प्रभारी कैलाश कुमार जाँच पड़ताल करने के बाद बच्चे को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया पीएमसीएच भेजा गया.
वहीं गाड़ी नम्बर B R 046 A 1518 को पकड़कर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. यह घटना पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर हुआ है.