बेतिया: जमीन विवाद में युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बिहार के बेतिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां जमीन विवाद में युवक की हत्या कर दी गई.

बिहार के बेतिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां जमीन विवाद में युवक की हत्या कर दी गई.
घटना भारत-नेपाल सीमा के इनरवा थाना क्षेत्र के बरवा परसौनी गांव की है. खबरों के मुताबिक, कैमुद्दीन मियां का गांव के ही साधु पासवान से जमीन का विवाद चल रहा था. गुरुवार को कैमुद्दीन मियां घर बनवा रहा था. इसी दौरान आरोपी साधु पासवान अपने सहयोगियों का साथ पहुंचा और गाली गलौज करने लगा. जब कैमुद्दीन ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उसे गोली मार दी. इस दौरान आरोपी के दो साथियों ने कैमुद्दी के दोनों पैर काट दिये. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.

Show More

Related Articles