बेगूसराय: एक ही परिवार के 3 लोगों को गोली मारी, जांच में जुटी पुलिस
बिहार के बेगूसराय से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक ही परिवार के 3 लोगों को गोली मार दी.

बिहार के बेगूसराय से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक ही परिवार के 3 लोगों को गोली मार दी.
घटना जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र स्थित वृंदावन गांव की है. यहां बेखौफ अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.
बताया जा रहा है कि अपराधियों की गोली का शिकार हुए 45 वर्षीय रंजीत सिंह उर्फ हीरा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. अपराधियों ने सिर में दो गोलियां दागने के बाद उनके चेहरे को क्षत-विक्षत कर दिया. इस दौरान पिता को बचाने पहुंचे बेटे और बेटी को भी गोली मारकर घायल कर दिया. आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.