बांका: ड्यूटी जा रही नर्स की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बिहार के बांका जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां ऑटो पर सवार होकर ड्यूटी जा रही नर्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

बिहार के बांका जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां ऑटो पर सवार होकर ड्यूटी जा रही नर्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
घटना बांका मुख्य पथ पर मिर्जापुर के आगे कलिया पुल मोड़ पर अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. बताया जाता है कि हमला तब किया गया जब एएनएम (नर्स) अपनी ड्यूटी के लिए जा रही थी. रास्ते में ही उन्हें ऑटो से खींचकर अपराधियों ने उतार लिया और गोली मार दी.
इस पूरे हत्याकांड को जमीन विवाद से जोड़कर भी देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि महिला का ससुराल सुलतानगंज थाना क्षेत्र के खानपुर कटहरा में है. जहां उसके जेठ रहते हैं. जेठ से जमीन का विवाद कुछ समय से चल रहा था.
बता दें कि महिला के पति की मौत पहले ही हो चुकी है. महिला के ऊपर कुछ महीने पहले भी फायरिंग हुई थी. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.