बांका: 31 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त, एक गिरफ्तार
कटोरिया बाजार के देवघर रोड स्थित संत मेरी इंग्लिश स्कूल के पास से पुलिस ने शनिवार सुबह अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया

कटोरिया बाजार के देवघर रोड स्थित संत मेरी इंग्लिश स्कूल के पास से पुलिस ने शनिवार सुबह अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कारोबारी मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के समदलपुर गांव के आंनद यादव के पुत्र लक्ष्मण कुमार बताया गया है. अभियान में थानाध्यक्ष नीरज तिवारी एवं सअनि जनार्दन सिंह सदलबल शामिल थे। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि देवघर से क्षेत्र में तस्कर द्वारा शराब लाया जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने संत मेरी इंग्लिश स्कूल के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान देवघर की ओर से आ रही एक स्कूटी को जांच किया गया। जांच में गाड़ी की डिक्की से 31 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा शराब एवं स्कूटी को जब्त कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना में जप्ती सूची तैयार कर मध निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया