औरंगाबाद में दहेजलोभियों ने कार के लिए विवाहिता को पीट-पीटकर मारा डाला, हुए फरार
बिहार की नीतीश सरकार दहेज के लेन-देन पर लाख कड़े कानून बना ले, लेकिन जबतक समाजिक तौर पर बदलाव नहीं आता तबतक सुधार नहीं हो सकता.

बिहार की नीतीश सरकार दहेज के लेन-देन पर लाख कड़े कानून बना ले, लेकिन जबतक समाजिक तौर पर बदलाव नहीं आता तबतक सुधार नहीं हो सकता. ताजा मामला औरंगाबाद जिले से है जहां कार नहीं मिलने से नाराज ससुरालवालों ने विवाहिता की इतनी बुरी तरह से पिटाई की कि उसकी मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी घर छोड़कर फरार हो गये.
घटना जम्होर थाना क्षेत्र के मोर डिहरी गांव की है, जहां दहेज दानवों ने ऐसा कुकृत्य किया है.
मृतका के मायके वालों के मुताबिक, दहेज में कार की मांग ससुरालवाले अक्सर किया करते थे, जिसे देने में मायके वाले सक्षम नहीं थे. मांग पूरा नहीं होने पर ससुरालवाले सावित्री को मानसिक और शारिरीक रूप से प्रताड़ित किया करते थे.इस बात को लेकर उसकी हमेशा पिटाई की जाती थी. इसबार उनलोगों ने कार के लोभ में जान ले ली.
घटना के बाद मृतका के परिजनों ने उसके पति समेत 5 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद हरकत में आई पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है.