औरंगाबाद: नक्सलियों का आतंक, मोबाइल टावर व किसान भवन को बम से उड़ाया
बिहार के औरंगाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिले में नक्सलियों ने मोबाइल टावर व किसान भवन को बम से हमला कर उड़ा दिया है.

बिहार के औरंगाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिले में नक्सलियों ने मोबाइल टावर व किसान भवन को बम से हमला कर उड़ा दिया है.
पूरी घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के जुड़ाही गांव की है, जहां नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए घटना को अंजाम दिया.
बता दें कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने 23 नवम्बर से 25 नवम्बर तक भारत बंद का आह्वान किया है. माओवादी नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में बिहार समेत 4 राज्यों में बंद का ऐलान किया गया है.
बताया जाता है कि दर्जनों नक्सली हथियार से लैस होकर जुड़ाही स्थित पंचायत सरकार भवन पर पहुंचे थे. यहां परिसर में मोबाइल टावर है. नक्सलियों ने टावर को आईईडी विस्फोट कर उड़ा दिया. इससे पंचायत सरकार भवन क्षतिग्रस्त हो गया है.