औरंगाबाद: पंचायत चुनाव हारा तो दलितों को दी सजा, चटवाए थूक
औरंगाबाद जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. जहां पंचायत चुनाव हारने के बाद एक प्रत्याशी ने दबंगई दिखाते हुए दलितों से उठक-बैठक करवाई.

बिहार के औरंगाबाद जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. जहां पंचायत चुनाव हारने के बाद एक प्रत्याशी ने दबंगई दिखाते हुए दलितों से उठक-बैठक करवाई. इतने से मन नहीं भरा तो जबरदस्ती दलितों से थूक भी चटवाए.
मामला औरंगाबाद जिले के कुटुंबा प्रखंड का है. पंचायत चुनाव में ये दबंग मुखिया पद का चुनाव लड़ा था लेकिन हार गया. उसके बाद उसने दलित बस्ती में जाकर वहां के लोगों से थूक चटवाया. फिर कान पकड़ कर उठक-बैठक करायी. इस वाकये का पूरा वीडियो वायरल है. वीडियो में दबंग मुखिया प्रत्याशी कह रहा है कि दलितों ने शराब पीकर भी वोट नहीं दिया.
इस पूरे मामले पर अंबा थाने के थानेदार नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को गांव में भेजा गया है. पुलिस ये पता करने की कोशिश कर रही है कि वीडियो सही है या नहीं. अगर वीडियो सही है और बलवंत सिंह की संलिप्तता है तो प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.