अरवल: हर्ष फायरिंग में महिला की मौत, जयमाला के दौरान चली गोली की हो गई शिकार
अरवल जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां हर्ष फायरिंग में महिला की मौत हो गयी है. जयमाला के दौरान चली गोली महिला को लग गई, जिससे मौत हो गई.

बिहार के अरवल जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां हर्ष फायरिंग में महिला की मौत हो गयी है. जयमाला के दौरान चली गोली महिला को लग गई, जिससे मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के कलेर बाजार में शादी समारोह के दौरान जयमाला के वक्त हर्ष फायरिंग हुई और इस घटना में लड़की के भाभी की मौत हो गयी. इस घटना के बाद देखते ही देखते पूरे घर में चींख पुकार मच गई. क्षणभर में जश्न मातम में तब्दील हो गया. आनन-फानन में गोली से जख्मी हुई महिला को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतका की पहचान पटना जिला के पालीगंज थाना क्षेत्र के परियो गांव की रहने वाली सावित्री देवी के रूप में की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.