आरा: छुट्टी पर आये आईटीबीपी जवान ने नोकझोंक के बाद पत्नी को फेंका छत से नीचे, हालत गंभीर
आरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मामूली नोकझोंक के बाद पति ने पत्नी को छत से नीचे फेंक दिया. आरोपी पति आईटीबीपी जवान है.

बिहार के आरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मामूली नोकझोंक के बाद पति ने पत्नी को छत से नीचे फेंक दिया. आरोपी पति आईटीबीपी जवान है.
घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभनौली गांव की है. यहां मंगलवार की शाम पति व पत्नी के बीच किसी बात को लेकर नोकझोंक शुरू हो गई. जिसके बाद बबलू ने पहले तो निशा की जमकर पिटाई कर दी और उसके बाद उसे छत से नीचे फेंक दिया. आनन-फानन में घायल महिला को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
घायल महिला ने ससुराल वालों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके पति का अपनी भाभी के अलावा किसी दूसरी महिला के साथ भी अवैध संबंध है. जिसको लेकर अक्सर पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता था. मंगलवार को भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और पति ने मारपीट करने के बाद उसे छत से नीचे फेंक दिया.
बताते चलें कि मामले को ले फिलहाल पुलिस छानबीन में जुट गई है.