बिहार: कोरोना के तीसरे लहर की आहट, पटना में 35 जबकि गया में मिले 50 नये कोरोना संक्रमित
बिहार से चिंतित करने वाली खबर सामने आई है. राज्य में एक बार फिर से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है.

दुनियाभर से आ रही कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आहट के बीच बिहार से चिंतित करने वाली खबर सामने आई है. राज्य में एक बार फिर से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है.
पटना जांच रिपोर्ट में कुल 35 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. पटना में अगस्त के बाद इतनी बड़ी संख्या में एक दिन में कोरोना के मरीज मिले है. उधर, गया मे एक दिन में 50 लोग संक्रमित पाये गये है.
आपको बता दें कि नये संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 200 के पार हो गयी है.
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 31 दिसंबर से दो जनवरी तक राज्य के सभी पार्क, उद्यान व चिड़ियाघर को बंद कर दिया गया है. मुख्य सचिव त्रिपुरारि शरण ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. इसके अतिरिक्त सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, शैक्षणिक, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों और कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.