बिहार: पिछले 24 घंटे में मिले 23 नये कोरोना संक्रमित मरीज
दुनियाभर में हो रही तीसरी लहर की आहट के बीच बिहार से परेशान करने वाली खबर आई है. पिछले 24 घंटे में राज्यभर से 23 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

दुनियाभर में हो रही तीसरी लहर की आहट के बीच बिहार से परेशान करने वाली खबर आई है. पिछले 24 घंटे में राज्यभर से 23 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
जानकारी के मुताबिक, अकेले पटना जिलें में 13 नये केस सामने आये. संक्रमित मरीजों में एक साल का बच्चा व एक डॉक्टर भी शामिल है. 24 घंटे के अंदर मिलने वाले इन मरीजों में सबसे अधिक शहर की एजी कॉलोनी के रहने वाले है. एजी कॉलोनी में सबसे अधिक एक ही घर के सात मरीज मिले है. बताया जाता है कि ये सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होकर लौटे हैं.
वहीं दूसरी तरफ कल पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में फुलवारीशरीफ़ की एक महिला की मौत हो गई. बताया जाता है कि महिला की किडनी फेल होने के बाद शुक्रवार को आइजीआइएमएस में भर्ती कराया गया था, जहां जांच में कोविड की पुष्टि हुई थी और इलाज के दौरान मौत हो गयी.