आरा: प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, लड़की के परिजनों ने प्रेमी के सिर को धड़ से कर दिया अलग
भोजपुर जिले के जगदीशपुर से एक हृदयविदारक घटना सामने आ रही है. प्रेम प्रसंग से परेशान होकर लड़की के परिजनों ने युवक की हत्या कर उसके सर को धड़ से अलग कर दिया.

भोजपुर जिले के जगदीशपुर से एक हृदयविदारक घटना सामने आ रही है. प्रेम प्रसंग से परेशान होकर लड़की के परिजनों ने युवक की हत्या कर उसके सर को धड़ से अलग कर दिया.
बताया जा रहा है कि जगदीशपुर के जगा के पीपल निवासी राजेश कुमार रोहतास जिले में पेट्रोल पंप कर्मी था. युवती पीपल गांव में ही ट्यूशन पढ़ने जाती थी. इसी दौरान इन दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई. पिछले छ: महीने से यह बातचीत चल रही थी.
इसी बीच लड़की के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और ठीक कर दी. लड़का, लड़की पर शादी तोड़ने का दबाव बनाने लगा वरना लड़की की अश्लील तस्वीर वायरल करने की धमकी देने लगा.
परेशान होकर लड़की ने सारी बात घरवालों को बता दी. तब घरवालों ने लड़की पर दबाव बनाकर लड़के को अपने गांव बुलाने को कहा. दुर्गा अष्टमी के दिन लड़का लड़की के गांव पहुंचा. पहले से ही घात लगाए लड़की के पिता व भाई ने उसे बगीचे में ही पकड़ लिया व मारकर उसकी हत्या कर दी.
लड़की ने पुलिस को बताया है कि लड़के की हत्या करने के बाद उसके शव को क्षत-विक्षत कर झाड़ी में ही छुपा दिया गया था.
बता दें कि पुलिस प्रेमिका व उसके पिता व भाई को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.