बिहार के अरवल में एक करोड़ की विदेशी शराब जब्त, झारखंड के छतरपुर से आ रही थी खेप
बिहार के अरवल जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहां झारखंड से आ रही विदेशी शराब की बड़ी खेप पकड़ने में पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है.

बिहार के अरवल जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहां झारखंड से आ रही विदेशी शराब की बड़ी खेप पकड़ने में पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है. बरामद शराब की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है.
खबरों के मुताबिक, कलेर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि औरंगाबाद की तरफ से चल कर आ रहे दो ट्रकों में अवैध अंग्रेजी शराब लदी है. जिसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर दोनों ट्रकों को रोककर तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब पाई गई है. बरामद शराब की कीमत करीब एक करोड़ बताई जा रही है. पुलिस ने चालक व उपचालक को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि सभी झारखंड के छतरपुर से शराब लेकर चले थे और पटना में डिलिवरी करने वाले थे.
पुलिस शराब अधिनियम का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.