नहीं रहे बाराचट्टी के पूर्व विधायक उमेश सिंह, इलाज के दौरान हुई मौत
बाराचट्टी के पूर्व विधायक उमेश सिंह नहीं रहे. पटना के विमल अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बता दें कि उमेश सिंह लोक जनशक्ति पार्टी के सक्रिय नेता थे.

बाराचट्टी के पूर्व विधायक उमेश सिंह नहीं रहे. पटना के विमल अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
बता दें कि उमेश सिंह लोक जनशक्ति पार्टी के सक्रिय नेता थे. वर्तमान में वे राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (पारस गुट) में शामिल थे. उन्होंने बाराचट्टी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भी चुनाव जीता था. अपनी राजनीतिक भूमिका में सक्रिय रहने वाले उमेश सिंह के निधन से पार्टी को अभूतपूर्व क्षति हुई है.
वहीं दूसरी तरफ पूर्व विधायक के मौत से कार्यकर्ताओं एवं नेताओं में मायूसी का वातावरण छाया हुआ है. दलित सेना के राष्ट्रीय सचिव प्रह्लाद पासवान इसे पार्टी की अभूतपूर्व क्षति बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी में उनकी कमी कोई नहीं पूरा कर सकता है.