पटना: दशहरा मेले में महिला से छेड़खानी, विरोध करने पर मनचलों ने चला दी गोली
राजधानी पटना में लाख सुरक्षा व प्रशासन के चाक-चौबंद के बावजूद दशहरे के मेले में महिला के साथ मनचलों ने छेड़खानी कर दी.

राजधानी पटना में लाख सुरक्षा व प्रशासन के चाक-चौबंद के बावजूद दशहरे के मेले में महिला के साथ मनचलों ने छेड़खानी कर दी. इसके बाद दो गुट आपस में भीड़ गये और गोली चल गई.
दरअसल पूरा मामला पालीगंज थाना के चंदौस मोड़ के पास का है, जहां शुक्रवार को दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन को देखने निकली गांव की महिलाओं और लड़कियों के साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने छेड़छाड़ शुरू कर दी. इसको लेकर लड़कियों ने परिवार वालों से शिकायत की जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण और असामाजिक तत्व आमने-सामने आ गए. विवाद इतना बढ़ा की फायरिंग शुरू हो गई और देखते ही देखते पूजा का माहौल बिगड़ गया. फायरिंग होते ही मेले में भगदड़ मच गयी और लोग अपनी जान बचाने इधर-उधर भागने लगे. फायरिंग में पालीगंज निवासी पिंकू कुमार (45 वर्ष) और चिंकू कुमार (20 वर्ष) को गोली लगने की बात भी सामने आ रही है. दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.