फरार इनामी उग्रवादी के घर में पुलिस ने चिपकाया नोटिस
टीपीसी के 25 लाख का इनामी और फरार उग्रवादी आक्रमण गंझू के घर में सिमरिया थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने डुगडुगी बजाकर नोटिस चिपकाया

सिमरिया : कुख्यात टीपीसी के 25 लाख का इनामी और फरार उग्रवादी आक्रमण गंझू के घर में सिमरिया थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने डुगडुगी बजाकर नोटिस चिपकाया। सरेंडर करने की चेतावनी दी। वह मूल रूप से लावालौंग थाना क्षेत्र का रहने वाला है। थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने लावालौंग स्थित उसके मकान में नोटिस चिपकाकर अविलंब सरेंडर करने को कहा। स्पष्ट किया कि वह जल्द सरेंडर करें वर्ना देखते हीं गोली मारी जाएगी। उसकी चल अचल सम्पति की कुर्की जब्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि अविलंब चतरा एसपी के समक्ष सरेंडर कर सरकार द्वारा देय लाभ ले सकता है। यह कार्रवाई कांड संख्या 28/19 के तहत की गयी है। आक्रमण गंझू पर सिमरिया थाना में छह मामले दर्ज हैं। उसपर जिले में 14 उग्रवादी घटना को अंजाम का मामला दर्ज है। मौके पर एसआई रामदेव वर्मा सहित अन्य दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे।