भाजपा नेता मालती गिलुवा ने पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन को लेकर डीआरएम को लिखा पत्र

बंद के कारण आम नागरिकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है

रांची : भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सदस्य मालती गिलुवा ने चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत टाटा से राउरकेला, राउरकेला से टाटा, टाटा से गुवा एवं गुवा से टाटा पैसेंजर ट्रेनों का पुनः परिचालन शुरू करने के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू को पत्र लिखकर मांग की है। मालती गिलुवा का कहना है कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर के परिणाम स्वरुप कई सवारी गाड़ियों का परिचालन चक्रधरपुर मंडल में बंद रहा, जिसके कारण आम नागरिकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। चक्रधरपुर मंडल में स्टाफ सटल के नाम पर भी एक सवारी गाड़ी का परिचालन हुआ था, वह भी बंद कर दिया गया। अब कोरोना के मामले काफी कम हो चुके हैं, ऐसी स्थिति में पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन न करना जनहित एवं रेल हित के लिए सही नहीं है। इस पर जनमानस की भावना का ध्यान रख उचित कदम उठाने की आवश्यकता है।

Show More

Related Articles