दो हत्या मामलों की जांच के लिए एसआईटी का होगा गठन
एक हफ्ते का सरकार ने लिया समय

रांची : झारखंड विधानसभा में सोमवार को माले विधायक विनोद कुमार सिंह ने गिरिडीह जिला के धनवार प्रखंड के महेश्मरवा में जागिरा खातून एवं नाजिया खातून (मामला धनवार थाना-कांड 18/22 में दर्ज है) और बगोदर के घाघरा में हरिलाल महतो की हत्या (मामला बगोदर थाना कांड 15/22 में दर्ज है) का मामला उठाया। उन्होंने सरकार से पूछा है कि क्या घटना के एक माह बाद भी उपयुक्त कांडों में मुख्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
बाबूलाल मरांडी ने स्पेशल टास्क फोर्स का गठन कर कार्रवाई करने की मांग की
बाबूलाल मरांडी ने भी इस दोनों मामले में स्पेशल टास्क फोर्स का गठन कर कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि आरोपियों को संरक्षण मिल रहा है। परिवार के लोगों ने पुलिस को नाम लिखकर दिया है फिर भी कार्रवाई नहीं हो रही है।
तकनीकी तथा मानवीय पक्षों का संकलन किया जा रहा
इसपर संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि बगोदर थाना में दर्ज कांड को लेकर कुछ लोगों की गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, वही धनवार थाना में दर्ज कांड में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए तकनीकी तथा मानवीय पक्षों का संकलन किया जा रहा है। आलमगीर आलम ने सदन में कहा कि एक हफ्ते में पूरे मामले को सरकार दिखवा लेगी, नहीं तो एसआईटी का गठन कर मामले की जांच करवाया जाएगा।