पेटरवार थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म सांसद ने कहा
सांसद ने कहा, मामला दबाने में जुटी है पुलिस

बोकारो : बोकारो जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। घटना बुधवार की देर रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की घर से स्कूल के निकली थी। देर शाम तक जब घर वापस नहीं लौटी तब परिजनों ने खोजबीन शुरू की। देर रात उसे बेहोशी की हालत में देखा गया। आनन-फानन में उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां बताया गया की लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी हॉस्पिटल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। सांसद ने कहा कि पुलिस द्वारा परिजनों पर दबाव बनाया जा रहा है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। इस मामले को लेकर लेकर जब बोकारो एसपी और पेटरवार थानेदार घटना की जानकारी देने से इंकार किया। सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि पुलिस मामले की जॉइंट मेडिकल टीम बनाकर जांच करें। अगर पुलिस की नजर में घटना नहीं हुई है तो दो आरोपी को गिरफ्तार क्यों किया गया है।