विस में देवघर मंदिर का मामला उठने के बाद डीसी ने दिया जांच का आदेश
48 घंटे के अंदर तथ्यात्मक जवाब प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश

रांची : झारखंड विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के तीसरे दिन देवघर मंदिर में अव्यवस्था का मामला विधायक अंबा प्रसाद ने उठाया। इसके बाद देवघर डीसी एक्शन में आए और जांच का आदेश दे दिया है। उपायुक्त ने एक प्रेस बयान जारी कर बताया है कि महाशिवरात्रि के अवसर बाबा बैद्यनाथ मंदिर परिसर में विधायक अंबा प्रसाद से जुड़े मामले की जांच का आदेश दिया है। जांच की जिम्मेदारी उप विकास आयुक्त कुमार ताराचंद को दिया गया है। 48 घंटे के अंदर उपायुक्त कार्यालय को तथ्यात्मक जवाब प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि जांच प्रतिवेदन के आलोक में कार्रवाई की जा सके।