उत्तराखंड में हार की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय ने सह प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव पद से दिया इस्तीफा

मुझे राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी की सेवा करने का अवसर दिया मैं पार्टी-नेताओं को धन्यवाद देती हूं

रांची : उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव में लोगों ने फिर से भाजपा पर भरोसा जताया है। वहां भाजपा को सत्ता से बाहर करने में लगी कांग्रेस को निराशा हाथ लगी है। यहां तक की सीएम उम्मीदवार हरिश रावत को भी पराजय का मुंह देखना पड़ा है। कांग्रेस नेतृत्व ने उत्तराखंड चुनाव के लिए कई दिग्गजों को मैदान में उतारा था। महगामा विधायक और पार्टी की राष्ट्रीय सचिव दीपिका पांडेय सिंह को उत्तराखंड का सह प्रभारी का दायित्व सौंपा गया था। अब चुनाव में हार के बाद दीपिका ने जिम्मेदारी लेते हुए सह प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव की पद से इस्तीफा दे दिया है। दीपिका ने ट्वीटर पर रविवार को अपने इस्तीफे की जानकारी दी है। इसमें कहा है कि वे उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी लेती हूं। उन्होंने इस्तीफा देते हुए कहा कि मुझे राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी की सेवा करने का अवसर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने दिया इसके लिए मैं पार्टी-नेताओं को धन्यवाद देती हूं।

Show More

Related Articles