अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक से लूट लिया 16 लाख

गोड्डा : झारखंड में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। आए दिन लूट और चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। सोमवार को गोड्डा जिले में बैंक को लूट लिया गया है। मामला महागामा अनुमंडल मुख्यालय के मोहनपुर चौक स्थित बंधन बैंक का है। दोपहर करीब दो बजे हथियारों से लैस 4 अपराधी बैंक की शाखा में घुसे। इन्होंने बैंक कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देकर करीब 16 लाख रुपए लूट लिए। सभी अपराधी हेलमेट पहने हुए थे। बताया जा रहा है कि शाखा प्रबंधक को गन प्वाइंट में लेकर काउंटर में रखे पैसे निकाल ले गए। विरोध करने पर कुछ कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई। इसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना के समय करीब 5 से 6 उपभोक्ता भी बैंक में मौजूद थे।