बैद्यनाथ धाम मंदिर में कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने की पूजा अर्चना, कहा
पार्टी की मजबूती के लिए मिलकर काम कर रहे हैं, ईश्वर शक्ति प्रदान करें

देवघर : झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय रविवार को देवघर व दुमका के दौरे पर पहुंचे। सुबह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ देवघर के बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा-अर्चना की। मीडिया से बातचीत में अविनाश पांडेय ने कहा कि उन्होंने यूक्रेन में फंसे झारखंड व देश के नागरिकों के सकुशल वापसी के लिए भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की है। कहा कि वह कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए सबके साथ मिलकर काम कर रहे हैं। ईश्वर इस कार्य में सफलता की शक्ति प्रदान करें। ऐसी कामना है। देवघर में पूजा अर्चना के बाद वह दुमका में आयोजित पार्टी के संताल परगना संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बंधु तिर्की, विधायक दीपिका पांडेय सिंह, विधायक डॉ. इरफान अंसारी समेत कई दिग्गज मौजूद रहे।