सफल अभ्यार्थियों के ऊपर गैर जिम्मेवाराना हिंसा पर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो : आप

सभी सफल अभ्यर्थियों को सरकार जल्द नियुक्ति प्रदान करें

रांची : पंचायत सचिव के सफल अभ्यर्थियों द्वारा पिछले तीन वर्षों से अपनी नियुक्ति को लेकर किये जानेवाले आंदोलन का सबसे काला दिन रहा है। सभी सफल अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर विधानसभा के पास शांतिपूर्ण तरीके से मानव श्रृंखला बनाकर सरकार के समक्ष नियुक्ति देने की मांग कर रहे थे। उनकी मांगों पर सरकार के कानों पर आजतक जूं नहीं रेंग रहा है। अव्वल तो यह कि पुलिस-प्रशासन ने आंदोलन को कुचलने के लिए क्रूरता की सारी हदों को तोड़ दिया। सभी छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट की गई। एक आंदोलनकारी गुलाम हुसैन जिसे पुलिस जबरन घसीट कर यह कहते हुए अपनी गाड़ी में बैठा लिया कि वह बीमार है और थोड़ी ही दूर ले जाकर उसे चलती गाड़ी से धक्का देकर गिरा दिया, जिससे उसका सर फट गया और वह कोमा में चला गया। छात्र समुदाय के बीच चीख़-पुकार मच गई। अभी गुलाम रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं। आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश प्रवक्ता यास्मीन लाल के नेतृत्व में रिम्स जाकर अभ्यर्थियों से मिला और छात्र समुदाय के साथ अपनी संवेदना व्यक्त की तथा उनके जायज मांगों का समर्थन किया।

आम आदमी पार्टी की मांगें : 1. दोषी पुलिस अधिकारियों पर तुरंत कानूनी कार्यवाही की जाए। 2. सभी सफल अभ्यर्थियों को सरकार जल्द नियुक्ति प्रदान करें।

Show More

Related Articles