दलीय आधार पर चुनाव होने पर कांग्रेस और झामुमो की नहीं हो पाएगी बोहनी : नवीन

मेयर और डिप्टी मेयर का साजिश के तहत दलीय आधार पर चुनाव नहीं कराने का निर्णय लिया है

रांची : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मंगलवार को भाजपा विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि सरकार ने नियमावली बनाकर मेयर और डिप्टी मेयर का साजिश के तहत दलीय आधार पर चुनाव नहीं कराने का निर्णय लिया है। दलीय आधार पर चुनाव होने पर रांची, जमशेदपुर, बोकारो में कांग्रेस और झामुमो की बोहनी तक नहीं हो पाएगी। इसपर संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने पूछा कि भाजपा की सरकार ने साहिबगंज, पाकुड़ में नगरपालिका चुनाव को दलीय आधार पर चुनाव कराने का निर्देश क्यों नहीं दिया। इसपर भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा कि उनकी सरकार ने दलीय आधार पर चुनाव कराने का नियम पूरे राज्य के लिए बनाया था। उसमें साहिबगंज और पाकुड़ भी आते हैं।

Show More

Related Articles