हजारीबाग के प्रिंसिपल पर कार्रवाई को लेकर सदन में हंगामा
प्रिंसिपल पर कार्रवाई गलत है : बंधु तिर्की

रांची : झारखंड विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान मंगलवार को हजारीबाग के संत कोलंबस कालेज के प्रिंसिपल पर हुए कार्रवाई को लेकर हंगामा हुआ। विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि प्रिंसिपल पर कार्रवाई गलत है। इसपर हजारीबाग के विधायक मनीष जायसवाल भड़के और कहा कि मिशनरियों के प्रेशर में सवाल उठाया गया है। विधायक मनीष जायसवाल आसन के समक्ष आए और कहा कि प्रिंसिपल पर कार्रवाई सही है। वहीं सुदिव्य कुमार ने कहा ईसाई मिशनरी शब्द को कार्यवाही से हटाया जाए। इसके बाद स्पीकर ने ईसाई मिशनरी शब्द को कार्यवाही से हटाने को कहा।