बजट सत्र : भाजपा विधायकों का बॉयकॉट
आसन के पास आकर नारेबाजी की

रांची : विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन भाजपा विधायकों का हंगामा जारी रहा। भाजपा के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। विधायक आसन के पास आकर नारेबाजी करने लगे। भाजपा विधायक मांग कर रहे थे कि पिछड़े वर्ग का आरक्षण निर्धारित करने के बाद ही पंचायत चुनाव कराया जाएं। हंगामे के बीच प्रश्नकाल आरंभ किया गया। इसके बाद भी हंगामा कम नहीं हुआ। कार्यवाही एक बार फिर 12.04 से शुरू की गई। कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया और कार्यवाही का बॉयकॉट कर दिया और सदन से सभी भाजपा विधायक बाहर निकल आए। जिसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे के लिए स्थगित कर दी गई है।