झारखंड बजट सत्र : कोयला चोरी और पत्थर लीज को लेकर भाजपा विधायकों का सदन में हंगामा, वेल में घुसे विधायक
सदन के बाहर भाजपा विधायकों को धरना-प्रदर्शन, कोयला, पत्थर, बालू लूट के खिलाफ की नारेबाजी

रांची : झारखंड विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान सोमवार को जैसे ही पहली पाली की कार्यवाही शुरू हुई, भाजपा विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया और वेल में घुस गए। वेल में जाने के बाद नारेबाजी भी की। उन्होंने सीएम से इस्तीफा देने की मांग की। झारखंड विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान सोमवार को भाजपा विधायकों ने सदन के बाहर प्रदर्शन और नारेबाजी की। विधायकों ने कोयला, पत्थर, बालू लूटनेवाली सरकार होश में आओ के नारे लगाए। भाजपा विधायकों ने सीएम पर कोयला चोरी करवाने और पत्थर लीज अपने नाम करवाने का आरोप लगाया। इससे पहले भाजपा विधायकों ने सदन के बाहर प्रदर्शन और नारेबाजी की। विधायकों ने कोयला, पत्थर, बालू लूटनेवाली सरकार होश में आओ के नारे लगाए। विरंची नारायण, अनंत ओझा, ढुल्लू महतो सिहत अन्य विधायकों ने कहा कि राज्य में लगातार सरकार के शह पर कोयला, पत्थर व बालू लुटवाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास के लिए गरीबों को भी बालू नहीं मिल रहा है। सत्ता पक्ष के कई वरिष्ठ विधायकों ने भी सदन के भीतर और सदन के बाहर इस बात को उठाया है। लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।