बजट सत्र : वेल में घुसे में भाजपा विधायक, मॉब लिचिंग मामले को लेकर की नारेबाजी
रूपेश पांडेय और संजू प्रधान मामले की सीबीआई जांच करने की मांग की

रांची : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन भाजपा विधायकों का हंगामा जारी है। तीसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायक सदन में मॉब लिंचिंग बंद करने की मांग करने लगे। हंगामा करते हुए भाजपा विधायक बेल पर पहुंच गए। इससे पहले भाजपा विधायकों ने सदन के बाहर प्रदर्शन व नारेबाजी की। भाजपा विधायकों ने मॉब लिंचिंग में हुई हत्या में पक्षपात बंद करने, रूपेश पांडेय और संजू प्रधान मामले की सीबीआई जांच करने की मांग की। साथ ही नारे भी लगाए। इस दौरान अनंत ओझा, विरंची नारायण, नीरा यादव, ढुल्लू महतो सहित अन्य भाजपा विधायक मौजूद रहे।