बीजेपी दूसरी बार भी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है: राधामोहन सिंह
इसी एक्जिट पोल के बीच पक्ष व विपक्ष अपनी अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहा है । नेताओं के प्रतिक्रिया भी आना शुरू हो गया है ।

यूपी में विधानसभा चुनाव के मतदान समाप्ति के साथ ही अब एक्जिट पोल आने शुरू हों गए है । और इसी एक्जिट पोल के बीच पक्ष व विपक्ष अपनी अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहा है । नेताओं के प्रतिक्रिया भी आना शुरू हो गया है ।
इस बीच बीजेपी सांसद व यूपी प्रभारी रहे राधामोहन सिंह ने कहा कि पिच्छे तीन दशको के राजनितिक इतिहास का उलटफेर होने जा रहा है और फिर दूसरी बार बीजेपी सरकार बनाने जा रही है । क्योंकि अरसे से यूपी में कोई पार्टी दूसरी बार सत्ता नहीं पाई है पर बीजेपी दूसरी बार भी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है ।
राधामोहन सिंह ने विपक्षियों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में विपक्षी दल द्वारा लगातार नया नया हथकंडा अपनाया गया। जैसे कोविड समस्या से लेकर किसान
आंदोलन ,तक पर उनका सभी प्रयोग फेल हो गया है और बीजेपी पूरी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है ।