बजट सत्र : एनटीपीसी विस्थापितों का मामला गरमाया

सरकार बोली जांच कराकर 24 घंटे में होगी कार्रवाई

रांची : एनटीपीसी विस्थापितों का मामला सदन के अंदर मंगलवार को छाया रहा। शून्यकाल के दौरान विधायक अंबा प्रसाद, बंधु तिर्की, सुदेश महतो और सीपी सिंह ने इस मामले पर आवाज उठाई। इन विधायकों ने कहा कि धरना-प्रदर्शन कर रहे एनटीपीसी विस्थापितों पर प्रशासन के द्वारा लाठीचार्ज और गोली चलाई जा रही है, जो कि बेहद दुखद है। इस पर सरकार की ओर से कोई ठोस जवाब नहीं मिलने के कारण ये विधायक हंगामा करते रहे। जिसके बाद सरकार की ओर से संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि 24 घंटे के भीतर इस मामले की जांच कर समुचित कार्रवाई की जाएगी।

जल, जंगल और जमीन वालों की सरकार में विस्थापितों पर लाठीचार्ज ठीक नहीं

सुदेश महतो ने कहा कि दो दिन पहले में टंडवा गया था। वहां विस्थापित लोग एक साल से धरना दे रहे हैं। जल, जंगल और जमीन वालों की सरकार में उनपर लाठीचार्ज और गोली चलाने की सूचना समझ से परे है। यह ठीक बात नहीं है।

Show More

Related Articles