किशनगंज: राशन दुकान में मुर्दा उठा रहे हैं राशन
किशनगंज जिले में पीडीएस सिस्टम की लापरवाही के कारण मुर्दे वर्षों से सरकारी अनाज का उठाव कर रहे हैं। यह मामला किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड के समेश्वर पंचायत का है।

किशनगंज जिले में मुर्दे भी सरकारी अनाज उठा रहे हैं। सरकारी दस्तावेज बता रही है, वह भी एक दो साल से नही बल्कि पिछले आठ साल से मुर्दे सैकड़ों क्विंटल सरकारी अनाज खा चुका है.
किशनगंज जिले में पीडीएस सिस्टम की लापरवाही के कारण मुर्दे वर्षों से सरकारी अनाज का उठाव कर रहे हैं। यह मामला किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड के समेश्वर पंचायत का है।
जहां गांव की रहनेवाली चिंता देवी जो स्वर्गीय नरेश लाल का दूसरी पत्नी थी… और पहली पत्नी स्वर्गीय राधा देवी थी…….चिंता देवी के मुताबिक उसका पति नरेश लाल और सौतन राधा देवी। दोनों की मौत वर्ष 2011 हो चुकी है….चिंता देवी के परिवार में वर्ष 2011 से पहले पति,सौतन सहित कुल छह सदस्यों का नाम राशन कार्ड में दर्ज था….वही वर्ष 2014 में जारी राशन कार्ड और पीडीएस डीलर के राशन वितरण रजिस्टर में दोनों को जिंदा दर्शाया गया है…. डीलर प्रतिमाह बाकायदा इनके नाम से राशन बांटता है और रजिस्टर में सारे रिकॉर्ड भी दर्ज करता है। लेकिन पीड़ित परिवार को मात्र चार सदस्यों के नाम पर ही राशन मिलता है।पीड़ित परिवार ने पीडीएस डीलर पर आरोप लगाया कि वो दूसरी पत्नी है,उसका राशन कार्ड सौतन राधा देवी के नाम से निर्गत किया गया था…पति और सौतन के मौत के बाद भी दोनों का नाम राशन कार्ड से डिलीट नहीं हुआ है दोनों के नाम से राशन का उठाव तो होता है लेकिन उन्हें मात्र चार ही सदस्यों के नाम का राशन मिलता है।बाकी दो सदस्यों का राशन डीलर पचा रहा है।ऊपर से राशन की कीमत सरकार के निर्धारित मूल्य से अधिक पैसे लेने का आरोप डीलर पर लगायी ..