सदन में गरजीं राबड़ी देवी, विपक्ष को लिया निशाने पर

राबड़ी देवी सदन में उठ खड़ी हुई उन्होंने जेडीयू के सदस्यों को निशाने पर ले लिया।

विधान परिषद में आज विभागीय बजट पर चर्चा के वक्त सत्ता पक्ष के सदस्यों ने जंगलराज को लेकर टिप्पणी की । जिसके बाद राबड़ी देवी सदन में उठ खड़ी हुई उन्होंने जेडीयू के सदस्यों को निशाने पर ले लिया। राबड़ी ने विधान परिषद में सवाल पूछा कि स्पीकर आखिर विधानसभा में क्यों नहीं आ रहे हैं? तब कार्यकारी सभापति को यह कहना पड़ा कि हो सकता है उनकी तबीयत ठीक नहीं हो इसके बाद राबड़ी देवी ने बीजेपी के सदस्यों को सुनाने लगी । सदन से बाहर निकली राबड़ी देवी ने कहा कि 15 साल के चीज़ों को ये लोग दिखाता है । मीडिया जब इस 15 साल को दिखाता है तो क्यों नहीं उस पर केस कर देती है सरकार । कल के विधानसभा के मुद्दे पर कहा कि कल जो हुआ उसे पूरी दुनिया ने देखा

Show More

Related Articles