बिहार: दोनों डिप्टी सीएम समेत कई मंत्री कोरोना संक्रमित, राज्य में लगातार तेजी से बढ़ रहे मरीज
बिहार सरकार के दोनों डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद व रेणु देवी कोरोना संक्रमित हो गये हैं.

दुनियाभर से आ रही कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आहट के बीच बिहार से चिंतित करने वाली खबर सामने आई है. बिहार सरकार के दोनों डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद व रेणु देवी कोरोना संक्रमित हो गये हैं. इसके अलावा जदयू कोटे से मंत्री अशोक चौधरी भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं.
बुधवार को आई रिपोर्ट में राज्य की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, तारकिशोर प्रसाद, मंत्री सुनील कुमार, अशोक चौधरी, संतोष मांझी और विजय चौधरी के कोविड पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई.
गौरतलब है कि मंगलवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी संक्रमित हो गए थे. उन्होंने ट्वीट कर इसकी घोषणा की थी.