नहीं रहीं भारत रत्न लता मंगेशकर, देशभर में दौड़ी शोक की लहर
भारत रत्न लता मंगेशकर ने 92 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. जिसके बाद देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है.

नहीं रहीं भारत रत्न लता मंगेशकर, देशभर में दौड़ी शोक की लहर
स्वर कोकिला, भारत रत्न लता मंगेशकर ने 92 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. जिसके बाद देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर पिछले कई दिनों से मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सभी बड़ी हस्तियों ने शोक जताया है.
हजारों गानों को आवाज दे चुकीं गायिका लता मंगेशकर के सम्मान में राष्ट्रीय ध्वज दो दिनों तक आधा झुका रहेगा. सरकार ने दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.