राज्य सरकार सिर्फ बातें बनाती है, काम कुछ नही करती : बाबूलाल मरांडी

वित्तमंत्री के तीसरे बजट में भी राज्य के विकास की कोई सोच नहीं

रांची : भाजपा विधायक दल के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्य सरकार केवल बहाने बनाने में विश्वास करती है, काम कुछ नही कर रहीं। मरांडी ने पेश बजट पर कहा कि पिछले बजट और अनुपूरक की राशि जोड़ने पर जो आंकड़ा आता है, वही इस बजट में फिर से सजाकर रख दिया गया है। कहा कि जनता को इससे विश्वास उठ चुका है, जनता परिणाम चाहती है, जो कहीं दिखता नही। कहा कि राज्य में सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सा व्यवस्था सबका अभाव है। आदिवासियों को सुअर, मुर्गी, बकरी ख़रीदने के नाम पर केवल दिखावे के चेक देकर बहलाया जा रहा, खाते में कोई राशि ट्रांसफर नही हो रही। कहा विधवा, वृद्धावस्था पेंशन सब रूका हुआ है। उन्होंने बजट में 1000 किलोमीटर सड़क निर्माण के प्रस्ताव पर कहा कि यह सुनने में बड़ा लग रहा, परंतु एक विधानसभा क्षेत्र में 10-12 किलोमीटर सड़क से क्या होनेवाला। कहा कि इस बजट की घोषणाओं का वहीं हाल होगा जो रोजगार भत्ता, कृषि ऋण माफी योजना का हुआ।

 

Show More

Related Articles