बाबा मंदिर में विधायक अंबा का अपमान, सदन में उठा मामला

स्पीकर बोले, अधिकारियों का मन बढ़ गया है, एक्शन लीजिए

रांची : झारखंड विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के तीसरे दिन बुधवार को बाधाधाम मंदिर में हुई अव्यवस्था का मामला सदन में उठा।  कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने इस मामले को सदन में रखा। झारखंड विधानसभा की तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने देवघर मंदिर में व्याप्त अव्यवस्था का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि के दिन वे पूजा करने बाबा मंदिर गईं थी। वहां देखा कि मंदिर परिसर में अव्यवस्था व्याप्त है। महिलाओं को कुचला जा रहा है। कई महिलाओं की साड़ी फंस गई थी। अंबा ने कहा कि मैंने एसडीओ को बुलाया, जिन्हें बाबा मंदिर में तैनात किया गया था, एसडीओ नहीं आया और यह कहा कि मैडम को ही यहां भेज दो। मैं नहीं आऊंगा। मेरे पीए को घसीटकर निकला गया। विधायक अंबा ने कहा यह सदन की गरिमा का अपमान है। इसपर कार्रवाई होनी चाहिए। विधायक की बात को सुनने के बाद स्पीकर रवीन्द्र नाथ महतो ने सरकार को निर्देश दिया कि एक्शन लीजिए। अधिकारियों का मन बहुत बढ़ गया है। स्पीकर के नियमन के बाद संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि वह इसकी जांच कराकर कार्रवाई करेंगे। साथ ही कहा कि दोषी अधिकारी पर एक्शन लिया जाएगा।

Show More

Related Articles