बाबा नगरी देवघर से जल्द शुरू होगा विमानों का परिचालन, एयरपोर्ट घरेलू उड़ानों के लिए तैयार
एयरपोर्ट डायरेक्टर संदीप कुमार ढींगरा ने बताया कि चार विमानों की हो सकती है लैंडिंग

रांची : बाबा नगरी देवघर का एयरपोर्ट घरेलू उड़ानों के संचालन के लिए पूरी तरह तैयार हो गया है। देवघर एयरपोर्ट के निदेशक संदीप कुमार ढींगरा के अनुसार एयरपोर्ट से विमानों का संचालन अब किया जा सकता है। उन्होंने कहा है कि घरेलू उड़ानों के लिए हवाई अड्डा पूरी तरह तैयार हो गया है। यह एक डोमेस्टिक एयरपोर्ट है और इसका रन-वे 25 सौ मीटर यानी 45 मीटर का है। यहां पर एयर बस 320 और एयरबस 321 विमान लैंड कर सकते हैं। विमान के एप्रोन में चार विमानों के लिए पार्किंग बेस बनाए गए हैं। चार एयरक्राफ्ट की लैंडिंग भी यहां हो सकती है। एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन में चार चेकिंग काउंटर बनाए गए हैं। झारखंड में यह रांची के बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के बाद दूसरा एयरपोर्ट होगा, जहां से विमानों का परिचालन जल्द शुरू होगा, वहीं तीसरा एयरपोर्ट भी बोकारो में बन रहा है, जहां पर एयरपोर्ट की जरूरतों को अंतिम टच दिया जा रहा है।