स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया राज्यस्तरीय प्लस पोलियो अभियान की शुरुआत
निकटतम पोलियो बूथ पर जाकर 5 वर्ष एवं उससे कम उम्र के बच्चों को पोलियो खुराक अवश्य पिलाएं

रांची। : राज्य में रविवार से शुरू हो रहे राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने “माधवी” और “लक्ष्मण” को पोलियो ड्राप पिलाकर किया। जमशेदपुर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामजनम नगर, कदमा में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्यवासियों से आग्रह किया कि निकटतम पोलियो बूथ पर जाकर 5 वर्ष एवं उससे कम उम्र के बच्चों को पोलियो खुराक अवश्य पिलाएं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार अपनी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए नए तकनीक के साथ इनोवेशन का इस्तेमाल कर रही हैं। हम आगामी बजट में भी इसका ख्याल रखेंगे. राज्य में स्वास्थ्य विभाग को नई ऊंचाई तक लेकर जाएगा। इस अवसर पर डॉ एलके दास, डॉ मांझी के अलावा साहिया और स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।