शिवहर: पहले मां ने दो बच्चों को गला घोंट कर मारा, फिर खुद की सुसाइड की कोशिश
बिहार के शिवहर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक मां ने अपने दो बच्चों को गला दबाकर मार डाला.

बिहार के शिवहर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक मां ने अपने दो बच्चों को गला दबाकर मार डाला. इतना ही नहीं इसके बाद उसने खुद की भी जान लेने की कोशिश की, लेकिन बच गई.
मामला तरियानी थाना क्षेत्र के कुंभरार गांव का है, जहां परिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने यह कदम उठाया है. महिला का पति पंजाब में मजदूरी का काम करता है. इन दिनों वह पंजाब में ही है.
मिली जानकारी के मुताबिक पति की गैरमौजूदगी में सास से झगड़ा होने पर महिला ने पहले अपने पांच वर्षीय पुत्र अजीत कुमार उसके बाद तीन वर्षीय छोटे बाबू की गला दबाकर हत्या कर दी, फिर खुद ही साड़ी का फंदा गले में बांधकर पंखे से लटक कर अपनी जान देने की कोशिश की. लेकिन परिजनों ने उसे बचा लिया.
परिजनों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर महिला को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.